Get Update of Bajrang Dal On Your Mobile SMS

Arjunkotri ( President Bajrang Dal Kotri, )

Bajrang dal kotri

Distict Ajmer ( Rajsthan ) ( India )

Mobile No. 09610502604

Email : bajrangdal.kotri@gmail.com

Tuesday, 19 November 2013

हिन्दू

मुसलमान शुरुआत करें तो उसे "शरारत" कहते हैं |
(गोधरा)
हिन्दू जवाब दे दें तो उसे दंगा कहते हैं | (गुजरात)
जिस देश में ये लगातार होता रहे उसे सेकुलर
इंडिया कहते हैं |
वो करे तो जेहाद.!! और हम करे तो फसाद ..?
ज़ुल्म की पहचान मिटा के रख दें हिन्दू ...
चाहे तो कोहराम मचा के रख दें हिन्दू ..
अभी सूखे पत्तो की तरह बिखरे है हम हिन्दू ..
अगर हो जाये एक तो दुनिया हिला के रख दें
हिन्दू .!!!



Bajrang Dal Vrindavan Workshop
Bajarang Dal Vrindavan Workshop












हिन्दू धर्म किसी व्यक्ति विशेष द्वारा स्थापित किया गया नहीं है। यह पुराने समय से चले आ रहे अलग-अलग मतों और आस्थाओं से मिलकर बना है। समय के साथ-साथ इस धर्म में ऐसे नए विश्वास और मत जुड़ते गए, जो समय की कसौटी पर खरे थे। इसलिए ही हिन्दू धर्म को एक विकासशील धर्म कहा जाता है। हिन्दू धर्म के मूल तत्वों में सत्य, अहिंसा, दया, क्षमा और दान मुख्य हैं और इन सबका विशेष महत्त्व है। इसलिए अपने मन, वचन और कर्म से हिंसा से दूर रहने वाले मनुष्य को हिन्दू कहा गया है। हिन्दू धर्म का इतिहास वेदकाल से भी पहले का माना गया है और वेदों की रचना 4500 ई।पू। शुरू हुई। हिन्दू इतिहास ग्रंथ महाभारत और पुराणों में मनु (जिसे धरती का पहला मानव कहा गया है) का उल्लेख किया गया है। पुराणों के अनुसार हिन्दू धर्म सृष्टि के साथ ही पैदा हुआ। पुराना और विशाल होने के चलते इसे ‘सनातन धर्म’ के नाम से भी जाना जाता है।

हिन्दू समाज गायत्री मंत्र को ईश्वर की आराधना के लिए सबसे बड़ा मंत्र मानता है जो इस प्रकार है- ॐ भूर्भुव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात् । (भावानुवाद) ओम् ईश अनादि अनंत हरे । जीवन का आधार स्वयंभू सबमें प्राण भरे । जिसका ध्यान दुखों को हरता दुख से स्वयं परे । विविध रूप जग में व्यापक प्रभु धारण सकल करे । जो उत्पन्न जगत को करके सब ऐश्वर्य भरे । शुद्ध स्वरूप ब्रह्म अविनाशी का मन वरण करे । दिव्य गुणों से आपूरित जो सुख का सृजन करे । वह जगदीश्वर बुद्धि हमारी प्रेरित सुपथ करे ।सनातन धर्म में गाय को "गौ माता" कहा जाता है क्योंकि माँ के समान गौ माता का दूध अत्यधिक गुणकारी है । गौ माता के गोबर और मूत्र में भी अत्यधिक रोगप्रतिकारक शक्ति है, जोकि अन्य किसी प्राणी में नहीं है । इसलिए गौ हत्या को रोकने का हमारा विशेष दायित्व है । जो हिन्दू गौहत्या को रोकने का प्रयास नहीं करता, उसको न तो हिन्दू कहलाने का अधिकार है, न धार्मिक कहलाने का । अगर हम गौ-हत्या जैसा पाप बंद नहीं करा पाते तो यह दिखावे की पूजा निरर्थक है । चुनाव में इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि वही लोग सत्ता में आयें जो गौ हत्या विरोधी अधिनियम पारित करवा सकें, अन्यथा गौहत्या का पाप हमे भी लगेगा । आज भारत में पनप रही अधिकतर बीमारियों का मूल कारण गौ सेवा का अभाव एवं गौ हत्या है । पहले खेतों में खाद के रूप में गाय का गोबर प्रयोग होता था जिसका स्थान यूरिया आदि ने ले लिया है जो सभी बीमारियों की जड़ है 

No comments: