Get Update of Bajrang Dal On Your Mobile SMS

Arjunkotri ( President Bajrang Dal Kotri, )

Bajrang dal kotri

Distict Ajmer ( Rajsthan ) ( India )

Mobile No. 09610502604

Email : bajrangdal.kotri@gmail.com

Tuesday 3 December 2013

मोदी 10 बार भी पीएम बन जाएं नहीं हटा पाएंगे




फारूख अब्‍दुल्‍ला
फारूख अब्‍दुल्‍ला
जम्‍मू-कश्‍मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री फारूख अब्‍दुल्‍ला ने प्रदेश को विशेष राज्‍य का दर्जा देने वाले अनुच्‍छेद-370 पर हो रही राजनीति को हवा दे दी है. फारूख ने मोदी और बीजेपी के बयानों पर जवाब देते हुए कहा है कि नरेंद्र मोदी 10 बार भी देश के प्रधानमंत्री बन जाएं तो भी वह 370 नहीं हटा पाएंगे.
इससे पूर्व रविवार को जम्‍मू रैली के दौरान नरेंद्र मोदी ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद-370 से राज्य को फायदा हुआ या नहीं इस पर चर्चा होनी चाहिए. बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह भी कह चुके हैं कि अगर अनुच्छेद-370 लाभदायक साबित हुआ तब उनकी पार्टी इसका समर्थन करेगी. मोदी की टिप्पणी को 370 को रद्द करने पर बीजेपी के रुख में नरमी के तौर पर देखा जा रहा है. वहीं, मामले को लेकर फारूख अब्‍दुल्‍ला ने कहा, 'मोदी अपनी मर्जी से बोलते हैं. बीजेपी ने अब तक इस संबंध में कोई चर्चा नहीं की है. वह जिन चर्चाओं की बात कर रहे हैं वह सिर्फ लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए कहा जा रहा है.'
मोदी पहले पार्टी और संघ में चर्चा कर लें: दिग्विजय
सोमवार को दिनभर विभिन्‍न दलों और विचारों से जुड़े लोगों ने 370 के मुद्दे पर बयानबाजी की. कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, 'मैं मोदी को गंभीरता से नहीं लेता. उन्‍हें पहले अपनी पार्टी और संघ से इस बारे में चर्चा कर लेनी चाहिए. अनुच्‍छेद पर हमारा मत स्‍प्‍ष्‍ट है कि इस पर कोई भी कानून संसद में ही बन सकता है.' दिग्विजय सिंह ने आगे कहा, 'हमें उम्‍मीद है कि हम जल्‍द ही इस मामले को सुलझा लेंगे. इस पर कैबिनेट में चर्चा की जाएगी. तेलंगाना मामला भी लगभग समाप्ति पर है.'
भाजपा अनुच्छेद 370 पर पलट रही है: तिवारी
सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने बीजेपी पर अपने रूख से पलटने का आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी ने 2004 के लोकसभा चुनाव के लिए जारी किए दृष्टिपत्र में अनुच्छेद 370 को खत्म करने का कोई जिक्र नहीं किया था. इसमें इसके अस्तित्व को मान्यता दी गई थी. वहीं, 2013 में वे दोहरा मानदंड अपनाना चाहते हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि क्या 370 पर पलट जाना वाजपेयी जी और आडवाणी जी की विरासत में ताबूत की आखिरी कील है? वेंकैया जी, जिन्होंने दृष्टिपत्र पर हस्ताक्षर किया था उन्हें इस यूटर्न पर स्पष्टीकरण देना चाहिए.
देश में दो संविधान नहीं हो सकते: विहिप
मोदी द्वारा बीजेपी के रुख को नरम करने के प्रयासों को परोक्ष रूप से अस्वीकार करते हुए विहिप ने जोर दिया कि एक देश में दो संविधान नहीं हो सकते. विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अनुच्छेद 370 जम्मू कश्मीर राज्य को अपना अलग संविधान रखने की अनुमति देता है. यह भारत के अंदर एक अलग देश होने की धारणा के समान है. इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता और इस अनुच्छेद को हटाया जाना चाहिए.
370 पर रूबरू हो बहस करें मोदी: सोज
अनुच्छेद 370 को 'संविधान का अभिन्न' अंग बताते हुए जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के अध्यक्ष सैफुद्दीन सोज ने आज कहा कि इसमें संशोधन नहीं हो सकता. उन्होंने नरेन्द्र मोदी को इस मुद्दे पर उनसे रूबरू होकर बहस करने की भी चुनौती दी है.
पनून कश्मीर ने किया मोदी का समर्थन किया
दूसरी ओर, विस्थापित कश्मीरी पंडितों के संगठन पनून कश्मीर ने अनुच्छेद 370 पर बहस कराने के नरेन्द्र मोदी के सुझाव का समर्थन किया है. पनून कश्मीर के अध्यक्ष अश्वनी चरूंगू ने सोमवार को कहा, 'हमारे संगठन के राजनीतिक मामलों की समिति ने अनुच्छेद 370 पर बहस को लेकर मोदी के बयान का स्वागत किया है. हम इसकी कड़ी वकालत करते हैं.' चरूंगू ने कहा कि यह स्पष्ट करने की जरूरत है कि अनुच्छेद 370 भारत के संविधान में अस्थाई प्रावधान है जिसे कभी भी स्थाई कानून नहीं बनाया जाना था.

ये कश्मीर नहीं गुजरात है


‘ये कश्मीर नहीं गुजरात है , मारना हो तो मार डालो पर एक
भी गाय को हाथ नहीं लगाने देंगे
कसाइयो को नहीं छोड़ेंगे’"- DSP Gujrat Police
दौड़ा दौड़ा कर मारा गुजरात पुलिस ने कल कसाइयों को
फोटो में जो ख़ाकी वर्दी में एक शेर दिख रहा है आपको उसने 300
गायों को 49 कसाइयों से अकेले लड़कर बचाया
जब मुसल्लो ने विरोध किया और DSP के पास secularism की दुहाई
लेकर गए तो DSP ने कहा- "ये कश्मीर नहीं गुजरात है,यहाँ 1 गाय के पहले
100 कसाइयों का खून बहा देंगे"
मुह लटकाकर निकल लिए मुसल्ले वहा से
इसलिए मैं NAMO को हिन्दू शिरोमणी मानता हे





















Details of the event:
-Sansrod is a village in Karjan taluka of Vadodara district in central Gujarat. It is located next to national highway no.8. This Muslim dominated village has around 10,000 population. Village sarpanch is Muslim.
-On Id-Ul-Zuha(Bakr Eid) day (Wednesday, 16th October 2013) Shinor police’s ASI Bhupendrasinh Gumansinh was in Karjan where Karjan CPI(Circle Police Inspector) Vala received information about slaughter of cows. The information was passed on by wellknown local animal right activist Jatin Vyas.
-A team of police visited Sansrod to raid the place where slaughter was being carried out. When police team reached, two deadbodies of calves were lying there, photos of which are published in some Gujarati newspapers today.
-Four butchers were caught red-handed. Later police involved itself in panchnama procedure.
-According to head constable/driver Bhagvangiri Shankargiri, suddenly there was a voice like a siren from the mosque. Soon a large mob of over 200 Muslims gathered there. Some of them were possessing sharp weapons.
-Bhupendrasinh was attacked with sharp weapon on his chest and back, and was also beaten up with bamboo stick.
-Other police men were injured in heavy stone pelting.
-PSI Sagar fired two rounds in air. 22 tear gas shells were lobbed.
-Muslims snatched PSI Sagar’s revolver and threw it to rain water channel. A JCB excavator machine was employed on urgent basis to recover revolver. After hours of efforts, revolver was found out.
-Police men FD Solanki, Rajendrasinh Lallubhai and Jesingbhai and Vanraj Bharwad ran away and had shelter in one house owned by local Hindu Vasantbhai Bhatt. Muslims surrounded the house from all sides and refused policemen to allow to leave. This situation continued for three hours.
-District police chief and other senior police officials got the details of the incident and rushed to the village, but choose to camp outside the village at Hindustan Petroleum pump on national highway no.8. District Collector, DySP and others also rushed to the the petrol pump.
-One police man abducted by villagers escaped successfully. He managed to get basic medical treatment nearby and reached petrol pump.
-At petrol pump, District police chief called local Muslim leaders one-by-one to talk about release of abducted policemen.
-Local Muslim leaders Altaf Yakul Saleh, Sarpanch Abbasbhai Asodwala and Babu Bavla made condition that they would free the abducted cops only in exchange of release of four butchers arrested from the village. The DSP clearly told Muslims, “this is not Kashmir. If you wish to kill abducted policemen, go ahead, we will do what we need to do, but culprits will not be released.”
-After 12.00 the three police men were released and taken to petrol pump in police vehicle. They said they were not harmed during abduction.
-According to a report in local newspaper, 200 strong mob gathered to attack the police men only after an announcement from mosque. Women were kept on front side. Police was first attacked with chilly powder, and later with stones.
-Those arrested are Ismael Ahmed Limdawala, Harukh Mohammadhussain Bau Diwan, Abdul Ibrahim Limdawala, Mayuddin Umarji Ghanina.
-Muslims torched one police jeep.
-Muslim teenagers blocked a road connecting to the village by putting a tree and a bullock cart to prevent police’s entry.
-Police has filed complaint against a mob of 100-124 persons. More than 39 were identified within ours.
-All 100-125 are now facing charged under sections 307, 326, 395, 397, 353, 186, 332, 333, 224, 427, 428, 429, 435, 201.
9.55: Police raided Sansrod village
10.20: Gau Raksha volunteer ran away to rescue his life.
10.28: Attack on police.
10.50: PSI and others injured taken to hospital.
11.03:DySP Usha Rada arrived and camped outside the village.
11.28: Police team was waiting for more force to arrive.
11.45: DSP Sandip Sinh arrived at petrol pump.
11.51: Village leader Altaf Saleh met DSP.
11.59: Sarpanch Abbas Asodwala arrived at petrol pump and met the DSP.
12.07: Village leader Babu Bavla met the DSP.
12.13: DSP held meeting with village leaders.
12.15: Police team went inside the village in a jeep with local Muslim leaders.
12.20:Three abducted police men were taken to petrol pump.
1.22: District collector reached petrol pump.
3.00:Range IG Anupamsinh Gehlot reached petrol pump and met the DSP.
6.15: Police complaint filed.

Monday 2 December 2013

न मानवाधिकार आयोग चेता, न सरकार क्योंकि वे हिन्दू हैं:विहिप पाकिस्तान से आए हिन्दुओं की दुर्दशा, आज (8/4/13) समाप्त हो रहा है वीसा


न मानवाधिकार आयोग चेता, न सरकार क्योंकि वे हिन्दू हैं:विहिप
पाकिस्तान से आए हिन्दुओं की दुर्दशा, आज (8/4/13) समाप्त हो रहा है वीसा
नई दिल्ली। अप्रैल 7, 2013। छोटी-छोटी बातों पर संवैधानिक अधिकारों व मानवाधिकारों के उल्लंघन की दुहाई देने वाले राजनेता, मानवाधिकार वादी व समाज सेवी पता नहीं कहां चले जाते हैं जब हिन्दुओं के उत्पीडन व उनके मानवाधिकारों के गंभीर उल्लंघन की घटनाएं होती है। पाकिस्तान में मुस्लिम कट्टरपंथियों द्वारा हिन्दुओं के साथ कैसा बर्ताव किया जा रहा है यह किसी से छुपा नहीं है। विहिप दिल्ली के उपाध्यक्ष श्री महावीर प्रसाद गुप्ता ने आज कहा है कि पाकिस्तानी कट्टरपंथियों से अपना धर्म व जान बचाकर भारत में शरण लेने आए 480 हिन्दुओं की सहायता या नागरिक सुविधाओं की बात तो दूर केन्द्र या दिल्ली सरकार का कोई भी प्रतिनिधि आज तक जिहादी दरिंदों के सताए इन लोगों के हाल चाल तक पूछने नहीं पहुंचा है। शायद इसलिए कि वे हिन्दू हैं! और तो और, विश्व हिन्दू परिषद व दिल्ली की अन्य हिन्दू वादी संगठनों के अलावा, एक भी राजनेता, तथाकथित समाज सेवी या मानवाधिकार वादी संगठन उनके पास तक नहीं फटका है। वीसा की अवधि आज(8/4/13) को समाप्त होने जा रही है किन्तु कहीं से कोई राहत की खबर नहीं है।
विहिप दिल्ली के मीडिया प्रमुख श्री विनोद बंसल ने बताया कि पाकिस्तान से आए 480 हिन्दुओं के एक माह के वीसा की अवधि आज समाप्त होने जा रही है किन्तु किसी भी सरकारी या गैर सरकारी विभाग से कोई राहत की खबर नहीं है। इस सम्बन्ध में पिछले माह (मार्च) में ही भारत के राष्ट्रपति, प्रधान मंत्री, गृह मंत्री, विदेश मंत्री, कानून मंत्री, दिल्ली के उपराज्यपाल व मुख्यमंत्री के साथ सभी संबन्धित सरकारी विभागों सहित भारत व संयुक्त राष्ट्र संघ के मानवाधिकार आयोगों को भी पत्र भेजा जा चुका है किन्तु आज तक किसी के पास न तो इन पाक पीडितों का दर्द सुनने की फ़ुर्सत है और न ही किसी ऐसी कार्यवाही की जो पाकिस्तानी दरिंदगी पर अंकुश लगा सके। इन 480 लोगों में से एक छ: माह की अबोध बालिका तो भारत आने के बाद गत तीन अप्रैल को इस दुनिया से विदा ले चुकी। अब इस जत्थे में सिर्फ़ 479 ही बचे हैं। यूं तो विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, हिन्दू महा सभा, हिन्दू सेना, शिव सेना, आर्य समाज इत्यादि संगठनों के कार्यकर्ता समाज सेवी श्री नाहर सिंह द्वारा बनाए गए पाक शरणार्थी शिविर में पीडितों की मदद के लिए लगे ही हैं किन्तु क्या किसी मानवाधिकार आयोग या सरकार का कोई प्रतिनिधि भी उन लोगों की आवाज को सुनेगा जिन्होंने देश छोडा लेकिन स्वधर्म नहीं छोडा। विश्व हिन्दू परिषद दक्षिणी दिल्ली के मंत्री श्री विजय गुप्ता ने हिन्दू समाज से अपील की है कि वे अखण्ड भारत के अपने जिगर के इन टुकडों की सहायता हेतु आगे आएं तथा इनकी रोजमर्रा की जरूरतों यथा भोजन, राशन, दवाइयां, बर्तन इत्यादि की पूर्ति हेतु 09212376123, 09210110863 या 09212126309 मोबाइल नम्बरों पर संपर्क करें या 16, अम्बेडकर कालोनी बिजवासन, नई दिल्ली-110 061 के पते पर भेजें

हिन्दू धर्म


Bajrang Dal Vrindavan Workshop
Bajarang Dal Vrindavan Workshop












हिन्दू धर्म किसी व्यक्ति विशेष द्वारा स्थापित किया गया नहीं है। यह पुराने समय से चले आ रहे अलग-अलग मतों और आस्थाओं से मिलकर बना है। समय के साथ-साथ इस धर्म में ऐसे नए विश्वास और मत जुड़ते गए, जो समय की कसौटी पर खरे थे। इसलिए ही हिन्दू धर्म को एक विकासशील धर्म कहा जाता है। हिन्दू धर्म के मूल तत्वों में सत्य, अहिंसा, दया, क्षमा और दान मुख्य हैं और इन सबका विशेष महत्त्व है। इसलिए अपने मन, वचन और कर्म से हिंसा से दूर रहने वाले मनुष्य को हिन्दू कहा गया है। हिन्दू धर्म का इतिहास वेदकाल से भी पहले का माना गया है और वेदों की रचना 4500 ई।पू। शुरू हुई। हिन्दू इतिहास ग्रंथ महाभारत और पुराणों में मनु (जिसे धरती का पहला मानव कहा गया है) का उल्लेख किया गया है। पुराणों के अनुसार हिन्दू धर्म सृष्टि के साथ ही पैदा हुआ। पुराना और विशाल होने के चलते इसे ‘सनातन धर्म’ के नाम से भी जाना जाता है।

हिन्दू समाज गायत्री मंत्र को ईश्वर की आराधना के लिए सबसे बड़ा मंत्र मानता है जो इस प्रकार है- ॐ भूर्भुव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात् । (भावानुवाद) ओम् ईश अनादि अनंत हरे । जीवन का आधार स्वयंभू सबमें प्राण भरे । जिसका ध्यान दुखों को हरता दुख से स्वयं परे । विविध रूप जग में व्यापक प्रभु धारण सकल करे । जो उत्पन्न जगत को करके सब ऐश्वर्य भरे । शुद्ध स्वरूप ब्रह्म अविनाशी का मन वरण करे । दिव्य गुणों से आपूरित जो सुख का सृजन करे । वह जगदीश्वर बुद्धि हमारी प्रेरित सुपथ करे ।संसार में हिन्दू धर्म ही ऐसा है जो ईश्वर या परमात्मा को स्त्रीवाचक शब्दों जैसे सरस्वती माता, दुर्गा माता, काली मैया, लक्ष्मी माता से भी संबोधित करता है । वही हमारा पिता है, वही हमारी माता है (त्वमेव माता च पिता त्वमेव) । हम कहते हैं राधे-कृष्ण, सीता-राम अर्थात् स्त्रीवाचक शब्द का प्रयोग पहले । भारतभूमि भारतमाता है । पशुओं में भी गाय गो माता है किन्तु बैल पिता नहीं है । हिन्दुओं में ‘ओम् जय जगदीश हरे’ या ‘ॐ नम: शिवाय’ का जितना उद्घोष होता है उतना ही ‘जय माता की’ का भी । स्त्रीत्व को अत्यधिक आदर प्रदान करना हिन्दू जीवन पद्धति के महत्त्वपूर्ण मूल्यों में से एक है । कहा गया है :- यत्र नार्यस्तु पू..ब्रह्माण्ड का जो भी स्वरूप है वही ब्रह्म का रूप या शरीर है । वह अनादि है, अनन्त है । जैसे प्राण का शरीर में निवास है वैसे ही ब्रह्म का अपने शरीर या ब्रह्माण्ड में निवास है । वह कण-कण में व्याप्त है, अक्षर है, अविनाशी है, अगम है, अगोचर है, शाश्वत है । ब्रह्म के प्रकट होने के चार स्तर हैं - ब्रह्म, ईश्वर, हिरण्यगर्भ एवं विराट (विराज) । भौतिक संसार विराट है, बुद्धि का संसार हिरण्यगर्भ है, मन का संसार श्वर है तथा सर्वव्यापी चेतना का संसार ब्रह्म है । ‘सत्यं ज्ञानमनन्तं ब्रह्म’ अर्थात् ब्रह्म सत्य और अनन्त ज्ञान-स्वरूप है । इस विश्वातीत रूप में वह उपाधियों से रहित होकर निर्गुण ब्रह्म या परब्रह्म कह.

Bajrang Dal Vrindavan Workshop
Bajarang Dal Vrindavan Workshop












हिन्दू धर्म किसी व्यक्ति विशेष द्वारा स्थापित किया गया नहीं है। यह पुराने समय से चले आ रहे अलग-अलग मतों और आस्थाओं से मिलकर बना है। समय के साथ-साथ इस धर्म में ऐसे नए विश्वास और मत जुड़ते गए, जो समय की कसौटी पर खरे थे। इसलिए ही हिन्दू धर्म को एक विकासशील धर्म कहा जाता है। हिन्दू धर्म के मूल तत्वों में सत्य, अहिंसा, दया, क्षमा और दान मुख्य हैं और इन सबका विशेष महत्त्व है। इसलिए अपने मन, वचन और कर्म से हिंसा से दूर रहने वाले मनुष्य को हिन्दू कहा गया है। हिन्दू धर्म का इतिहास वेदकाल से भी पहले का माना गया है और वेदों की रचना 4500 ई।पू। शुरू हुई। हिन्दू इतिहास ग्रंथ महाभारत और पुराणों में मनु (जिसे धरती का पहला मानव कहा गया है) का उल्लेख किया गया है। पुराणों के अनुसार हिन्दू धर्म सृष्टि के साथ ही पैदा हुआ। पुराना और विशाल होने के चलते इसे ‘सनातन धर्म’ के नाम से भी जाना जाता है।

हिन्दू समाज गायत्री मंत्र को ईश्वर की आराधना के लिए सबसे बड़ा मंत्र मानता है जो इस प्रकार है- ॐ भूर्भुव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात् । (भावानुवाद) ओम् ईश अनादि अनंत हरे । जीवन का आधार स्वयंभू सबमें प्राण भरे । जिसका ध्यान दुखों को हरता दुख से स्वयं परे । विविध रूप जग में व्यापक प्रभु धारण सकल करे । जो उत्पन्न जगत को करके सब ऐश्वर्य भरे । शुद्ध स्वरूप ब्रह्म अविनाशी का मन वरण करे । दिव्य गुणों से आपूरित जो सुख का सृजन करे । वह जगदीश्वर बुद्धि हमारी प्रेरित सुपथ करे ।संसार में हिन्दू धर्म ही ऐसा है जो ईश्वर या परमात्मा को स्त्रीवाचक शब्दों जैसे सरस्वती माता, दुर्गा माता, काली मैया, लक्ष्मी माता से भी संबोधित करता है । वही हमारा पिता है, वही हमारी माता है (त्वमेव माता च पिता त्वमेव) । हम कहते हैं राधे-कृष्ण, सीता-राम अर्थात् स्त्रीवाचक शब्द का प्रयोग पहले । भारतभूमि भारतमाता है । पशुओं में भी गाय गो माता है किन्तु बैल पिता नहीं है । हिन्दुओं में ‘ओम् जय जगदीश हरे’ या ‘ॐ नम: शिवाय’ का जितना उद्घोष होता है उतना ही ‘जय माता की’ का भी । स्त्रीत्व को अत्यधिक आदर प्रदान करना हिन्दू जीवन पद्धति के महत्त्वपूर्ण मूल्यों में से एक है । कहा गया है :- यत्र नार्यस्तु पू..ब्रह्माण्ड का जो भी स्वरूप है वही ब्रह्म का रूप या शरीर है । वह अनादि है, अनन्त है । जैसे प्राण का शरीर में निवास है वैसे ही ब्रह्म का अपने शरीर या ब्रह्माण्ड में निवास है । वह कण-कण में व्याप्त है, अक्षर है, अविनाशी है, अगम है, अगोचर है, शाश्वत है । ब्रह्म के प्रकट होने के चार स्तर हैं - ब्रह्म, ईश्वर, हिरण्यगर्भ एवं विराट (विराज) । भौतिक संसार विराट है, बुद्धि का संसार हिरण्यगर्भ है, मन का संसार श्वर है तथा सर्वव्यापी चेतना का संसार ब्रह्म है । ‘सत्यं ज्ञानमनन्तं ब्रह्म’ अर्थात् ब्रह्म सत्य और अनन्त ज्ञान-स्वरूप है । इस विश्वातीत रूप में वह उपाधियों से रहित होकर निर्गुण ब्रह्म या परब्रह्म कह.

हिन्दू जवाब दे दें तो उसे


मुसलमान शुरुआत करें तो उसे "शरारत" कहते हैं |

(गोधरा)

हिन्दू जवाब दे दें तो उसे दंगा कहते हैं | (गुजरात)

जिस देश में ये लगातार होता रहे उसे सेकुलर

इंडिया कहते हैं |

वो करे तो जेहाद.!! और हम करे तो फसाद ..?

ज़ुल्म की पहचान मिटा के रख दें हिन्दू ...

चाहे तो कोहराम मचा के रख दें हिन्दू ..

अभी सूखे पत्तो की तरह बिखरे है हम हिन्दू ..

अगर हो जाये एक तो दुनिया हिला के रख दें

हिन्दू .!!!



मित्रों आप खुद बतायें क्या वोट बैंक का ये तरीका ठीक है??? जरूर शेयर करें हर एक काँग्रेसी वोटर तक जाना चाहिए !! — गौ माता कभी भी कसाईखाने ना पहुँच पाती अगर वो वोट दे सकती तो.!!!!



मित्रों आप खुद बतायें क्या वोट बैंक का ये तरीका ठीक है???
जरूर शेयर करें हर एक काँग्रेसी वोटर तक जाना चाहिए !!

— गौ माता कभी भी कसाईखाने ना पहुँच पाती अगर वो वोट दे सकती तो.!!!!

Sunday 1 December 2013

इन बातो को बार बार गौर करे..


निम्नलिखित बातें माता के गर्भ में ही निश्चित हो जाती है....
१. व्यक्ति कितने साल जियेगा २. वह किस प्रकार का काम करेगा ३. उसके पास कितनी संपत्ति होगी ४. उसकी मृत्यु कब होगी .

These five: the life span, the type of work, wealth, learning and the time of one's death
are determined while one is in the womb.

पुत्र , मित्र, सगे सम्बन्धी साधुओं को देखकर दूर भागते है, लेकिन जो लोग साधुओं का अनुशरण करते है उनमे भक्ति जागृत होती है और उनके उस पुण्य से उनका सारा कुल धन्य हो जाता है .

Offspring, friends and relatives flee from a devotee of the Lord: yet those who follow him bring merit to their families through their devotion.

जैसे मछली दृष्टी से, कछुआ ध्यान देकर और पंछी स्पर्श करके अपने बच्चो को पालते है, वैसे ही संतजन पुरुषों की संगती मनुष्य का पालन पोषण करती है.

Fish, tortoises, and birds bring up their young by means of sight, attention and touch; so do saintly men afford protection to their associates by the same means.

जब आपका शरीर स्वस्थ है और आपके नियंत्रण में है उसी समय आत्मसाक्षात्कार का उपाय कर लेना चाहिए क्योंकि मृत्यु हो जाने के बाद कोई कुछ नहीं कर सकता है.

As long as your body is healthy and under control and death is distant, try to save your soul; when death is imminent what can you do?

विद्या अर्जन करना यह एक कामधेनु के समान है जो हर मौसम में अमृत प्रदान करती है. वह विदेश में  माता के समान रक्षक अवं हितकारी होती है. इसीलिए विद्या को एक गुप्त धन कहा जाता है.

Learning is like a cow of desire. It, like her, yields in all seasons. Like a mother, it feeds you on your journey. Therefore learning is a hidden treasure.
सैकड़ों गुणरहित पुत्रों से अच्छा एक गुणी पुत्र है क्योंकि एक चन्द्रमा ही रात्रि के अन्धकार को भगाता है, असंख्य तारे यह काम नहीं करते.

A single son endowed with good qualities is far better than a hundred devoid of them. For the moon, though one, dispels the darkness, which the stars, though numerous, cannot.

एक ऐसा बालक जो जन्मते वक़्त मृत था, एक मुर्ख दीर्घायु बालक से बेहतर है. पहला बालक तो एक क्षण के लिए दुःख देता है, दूसरा बालक उसके माँ बाप को जिंदगी भर दुःख की अग्नि में जलाता है.

A stillborn son is superior to a foolish son endowed with a long life. The first causes grief for but a moment while the latter like a blazing fire consumes his parents in grief for life.

निम्नलिखित बाते व्यक्ति को बिना आग के ही जलाती है...
१. एक छोटे गाव में बसना जहा रहने की सुविधाए उपलब्ध नहीं.
२. एक ऐसे व्यक्ति के यहाँ नौकरी करना जो नीच कुल में पैदा हुआ है.
३. अस्वास्थय्वर्धक भोजन का सेवन करना.
४. जिसकी पत्नी हरदम गुस्से में होती है.
५. जिसको मुर्ख पुत्र है.
६. जिसकी पुत्री विधवा हो गयी है.

Residing in a small village devoid of proper living facilities, serving a person born of a low family, unwholesome food, a frowning wife, a foolish son, and a widowed daughter burn the body without fire.

वह गाय किस काम की जो ना तो दूध देती है ना तो बच्चे को जन्म देती है. उसी प्रकार उस बच्चे का जन्म किस काम का जो ना ही विद्वान हुआ ना ही भगवान् का भक्त हुआ.

What good is a cow that neither gives milk nor conceives? Similarly, what is the value of the birth of a son if he becomes neither learned nor a pure devotee of the Lord?
जब व्यक्ति जीवन के दुःख से झुलसता है उसे निम्नलिखित ही सहारा देते है...
१. पुत्र और पुत्री २. पत्नी ३. भगवान् के भक्त.

When one is consumed by the sorrows of life, three things give him relief: offspring, a wife, and the company of the Lord's devotees.

यह बाते एक बार ही होनी चाहिए..
१. राजा का बोलना.
२. बिद्वान व्यक्ति का बोलना.
३. लड़की का ब्याहना.

Kings speak for once, men of learning once, and the daughter is given in marriage once. All these things happen once and only once.

जब आप तप करते है तो अकेले करे.
अभ्यास करते है तो दुसरे के साथ करे.
गायन करते है तो तीन लोग करे.
कृषि चार लोग करे.
युद्ध अनेक लोग मिलकर करे.

Religious austerities should be practiced alone, study by two, and singing by three. A journey should be undertaken by four, agriculture by five, and war by many together.

वही अच्छी पत्नी है जो शुचिपूर्ण है, पारंगत है, शुद्ध है, पति को प्रसन्न करने वाली है और सत्यवादी है.

She is a true wife who is clean (suci), expert, chaste, pleasing to the husband, and truthful.

जिस व्यक्ति के पुत्र नहीं है उसका घर उजाड़ है. जिसे कोई सम्बन्धी नहीं है उसकी सभी दिशाए उजाड़ है. मुर्ख व्यक्ति का ह्रदय उजाड़ है. निर्धन व्यक्ति का सब कुछ उजाड़ है.

The house of a childless person is a void, all directions are void to one who has no relatives, the heart of a fool is also void, but to a poverty-stricken man all is void.

जिस अध्यात्मिक सीख का आचरण नहीं किया जाता वह जहर है. जिसका पेट ख़राब है उसके लिए भोजन जहर है. निर्धन व्यक्ति के लिए लोगो का किसी सामाजिक या व्यक्तिगत कार्यक्रम में एकत्र होना जहर है.

Scriptural lessons not put into practice are poison; a meal is poison to him who suffers from indigestion; a social gathering is poison to a poverty-stricken person; and a young wife is poison to an aged man.

जिस व्यक्ति के पास धर्म और दया नहीं है उसे दूर करो. जिस गुरु के पास अध्यात्मिक ज्ञान नहीं है उसे दूर करो. जिस पत्नी के चेहरे पर हरदम घृणा है उसे दूर करो. जिन रिश्तेदारों के पास प्रेम नहीं उन्हें दूर करो.

That man who is without religion and mercy should be rejected. A guru without spiritual knowledge should be rejected. The wife with an offensive face should be given up, and so should relatives who are without affection.

सतत भ्रमण करना व्यक्ति को बूढ़ा बना देता है. यदि घोड़े को हरदम बांध कर रखते है तो वह बूढा हो जाता है. यदि स्त्री उसके पति के साथ प्रणय नहीं करती हो तो बुढी हो जाती है. धुप में रखने से कपडे पुराने हो जाते है.

Constant travel brings old age upon a man; a horse becomes old by being constantly tied up; lack of sexual contact with her husband brings old age upon a woman; and garments become old through being left in the sun.

इन बातो को बार बार गौर करे...
सही समय
सही मित्र
सही ठिकाना
पैसे कमाने के सही साधन
पैसे खर्चा करने के सही तरीके
आपके उर्जा स्रोत.
Consider again and again the following: the right time, the right friends, the right place, the right means of income, the right ways of spending, and from whom you derive your power.

द्विज अग्नि में भगवान् देखते है.
भक्तो के ह्रदय में परमात्मा का वास होता है.
जो अल्प मति के लोग है वो मूर्ति में भगवान् देखते है.
लेकिन जो व्यापक दृष्टी रखने वाले लोग है, वो यह जानते है की भगवान सर्व व्यापी है.

For the twice born the fire (Agni) is a representative of God. The Supreme Lord resides in the heart of His devotees. Those of average intelligence (alpa-buddhi or kanista-adhikari) see God only in His sri-murti, but those of broad vision see the Supreme Lord everywhere. 

Saturday 30 November 2013

अजमेर मे मोदी जी का स्वागत



आज देखता हू कौन कौन इससे शेयर करता है ,सभी लोग शेयर करे और हमारे गौ माँ और भारत की संस्कृति को बचाइए ,
जो लोग बस शर्म के कारन या यह समझ कर शेयर नहीं करेंगे की देखो ये समप्रदैकता(communal) बड़ा रहा है तो इनकी सोच और जिंदगी पर थू है

गौ माँ भारत की संस्कृति है —

तुम हमारे गौ माता को काटो खाव और हम चुप रहे ऐसा थोड़ी हो सकता है हम कायर सनातनी हिन्दू नहीं है जो तुम्हे भाई बोले कायर हिंदुवो की तरह

तुम हमारे धर्म का सम्मान नहीं करोगे तो हम कैसे तुम्हारे धर्म का सम्मान करे


माफ़ करना दोस्तों जो गौ माता के हत्यारे है मै कभी भी उनको अपना भाई नहीं मान सकता हु वो मेरे दुश्मन ही रहेंगे

किउ की मेरा धर्म यही सिखाता है की अपनी माँ के हत्याओ को छोड़ना नहीं और गौ माँ की रक्षा करो

जय गौ माता

सुना है कि आज बकरीद है और इससे विश्व मेँ शान्ति का सन्देश दिया जाता है।
धन्य हो इस प्रकार की शान्ति का जिसमेँ ये मुसलमान बेचारी बकरियोँ और गायोँ की हत्या करते हैँ।
इनकी ईद इनको ही मुबारक हो।











चीन के आगे भारत घुटने टेकने को तैयार: अरुणाचल के बदले अक्साई चिन देने पर राजी ??

क्या चीन के आगे भारत घुटने टेकने को तैयार है? यह सवाल इसलिए उठा है क्योंकि भारत का विदेश मंत्रालय अरुणाचल प्रदेश को लेकर चीन के दबाव के झुकता नजर आ रहा है।

विदेश मंत्रालय अरुणाचल प्रदेश को भारत के हिस्से के तौर पर चीन की मान्यता दिलवाने के लिए इतना छटपटा रहा है कि उसने इसके बदले अक्साई चिन पर भारत का दावा छोड़ने के संकेत दिए हैं। इसका मतलब यह हुआ है कि अगर चीन अरुणाचल प्रदेश पर अपना दावा छोड़ दे तो भारत अक्साई चिन पर ऐसा ही करने को सैद्धांतिक तौर पर तैयार हो रहा है। लेकिन यह फॉर्मूला अभी विदेश मंत्रालय की मेज पर ही है और सरकार के शीर्ष लोगों ने इस पर मंथन नहीं शुरू किया है। 


अरुणाचल प्रदेश पर चीन लंबे समय से नजर गड़ाए हुए है और इसी क्षेत्र को लेकर भारत पर दबाव बनाता रहा है। भारत औपचारिक तौर पर तो यह कहता रहा है कि भारत अपनी जमीन छोड़ने को किसी कीमत पर तैयार नहीं है। लेकिन सूत्र बताते हैं कि बंद दरवाजों के पीछे समझौते की मेज पर भारत ने चीन से कह दिया है कि वह जैसी स्थिति है, वैसी ही रहने देने को तैयार है। इसका मतलब यह हुआ कि अरुणाचल प्रदेश के 90 हजार वर्ग किलोमीटर इलाके पर चीन अपना दावा छोड़ दे और भारत जम्मू-कश्मीर के 38 हजार वर्ग किलोमीटर इलाके पर अपना दावा छोड़ दे। जम्मू-कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में इसी इलाके अक्साई चिन कहा जाता है। यह क्षेत्र तब से विवाद में है जब से पाकिस्तान ने इस पर गैरकानूनी तरीके से कब्जा कर लिया था और उसे 1963 में चीन को सौंप दिया था।

Thursday 28 November 2013

हिन्दू


● मै मोदी को इसलिए PM बनाना चाहता हु ...ताकि मेरे देश में गौ कत्लखाने बंद हो ।
● मै मोदी को इसलिए PM बनाना चाहता हु ....ताकि कश्मीर भरात का हिस्सा बने ।
● मै मोदी को इसलिए PM बनाना चाहता हु ....ताकि देश से 6करोड़ बांग्लादेशियो को निकाल सकू 

● मै मोदी को इसलिए PM बनाना चाहता हु ...ताकि वो देश में अतंकवादियो को ढून्ढ-ढून्ढ के मरवा दे ।
● मै मोदी को इसलिए PM बनाना चाहता हु ...ताकि मै दवूद इब्राहीम , हाफिज सईद, अबू जिंदाल जैसे आतंकियों को फंसी पर लटकता देखू ।
● मै मोदी को इसलिए PM बनाना चाहता हु .....ताकि हमारी भारतीय सेना मजबूत हो और हमारे देशमें ही हथियार बने ।
● मै मोदी को इसलिए PM बनाना चाहता हु ....ताकि भारत में विकाश हो ।
● मै मोदी को इसलिए PM बनाना चाहता हु ....ताकि अच्छे कानून बने









Wednesday 20 November 2013

श्री शिव चालीसा

Shivji।।दोहा।। श्री गणेश गिरिजा सुवन, मंगल मूल सुजान।
कहत अयोध्यादास तुम, देहु अभय वरदान॥
जय गिरिजा पति दीन दयाला। सदा करत सन्तन प्रतिपाला॥
भाल चन्द्रमा सोहत नीके। कानन कुण्डल नागफनी के॥
अंग गौर शिर गंग बहाये। मुण्डमाल तन छार लगाये॥
वस्त्र खाल बाघम्बर सोहे। छवि को देख नाग मुनि मोहे॥
मैना मातु की ह्वै दुलारी। बाम अंग सोहत छवि न्यारी॥
कर त्रिशूल सोहत छवि भारी। करत सदा शत्रुन क्षयकारी॥
नन्दि गणेश सोहै तहँ कैसे। सागर मध्य कमल हैं जैसे॥
कार्तिक श्याम और गणराऊ। या छवि को कहि जात न काऊ॥
देवन जबहीं जाय पुकारा। तब ही दुख प्रभु आप निवारा॥
किया उपद्रव तारक भारी। देवन सब मिलि तुमहिं जुहारी॥
तुरत षडानन आप पठायउ। लवनिमेष महँ मारि गिरायउ॥
आप जलंधर असुर संहारा। सुयश तुम्हार विदित संसारा॥
त्रिपुरासुर सन युद्ध मचाई। सबहिं कृपा कर लीन बचाई॥
किया तपहिं भागीरथ भारी। पुरब प्रतिज्ञा तसु पुरारी॥
दानिन महं तुम सम कोउ नाहीं। सेवक स्तुति करत सदाहीं॥
वेद नाम महिमा तव गाई। अकथ अनादि भेद नहिं पाई॥
प्रगट उदधि मंथन में ज्वाला। जरे सुरासुर भये विहाला॥
कीन्ह दया तहँ करी सहाई। नीलकण्ठ तब नाम कहाई॥
पूजन रामचंद्र जब कीन्हा। जीत के लंक विभीषण दीन्हा॥
सहस कमल में हो रहे धारी। कीन्ह परीक्षा तबहिं पुरारी॥
एक कमल प्रभु राखेउ जोई। कमल नयन पूजन चहं सोई॥
कठिन भक्ति देखी प्रभु शंकर। भये प्रसन्न दिए इच्छित वर॥
जय जय जय अनंत अविनाशी। करत कृपा सब के घटवासी॥
दुष्ट सकल नित मोहि सतावै । भ्रमत रहे मोहि चैन न आवै॥
त्राहि त्राहि मैं नाथ पुकारो। यहि अवसर मोहि आन उबारो॥
लै त्रिशूल शत्रुन को मारो। संकट से मोहि आन उबारो॥
मातु पिता भ्राता सब कोई। संकट में पूछत नहिं कोई॥
स्वामी एक है आस तुम्हारी। आय हरहु अब संकट भारी॥
धन निर्धन को देत सदाहीं। जो कोई जांचे वो फल पाहीं॥
अस्तुति केहि विधि करौं तुम्हारी। क्षमहु नाथ अब चूक हमारी॥
शंकर हो संकट के नाशन। मंगल कारण विघ्न विनाशन॥
योगी यति मुनि ध्यान लगावैं। नारद शारद शीश नवावैं॥
नमो नमो जय नमो शिवाय। सुर ब्रह्मादिक पार न पाय॥
जो यह पाठ करे मन लाई। ता पार होत है शम्भु सहाई॥
ॠनिया जो कोई हो अधिकारी। पाठ करे सो पावन हारी॥
पुत्र हीन कर इच्छा कोई। निश्चय शिव प्रसाद तेहि होई॥
पण्डित त्रयोदशी को लावे। ध्यान पूर्वक होम करावे ॥
त्रयोदशी ब्रत करे हमेशा। तन नहीं ताके रहे कलेशा॥
धूप दीप नैवेद्य चढ़ावे। शंकर सम्मुख पाठ सुनावे॥
जन्म जन्म के पाप नसावे। अन्तवास शिवपुर में पावे॥
कहे अयोध्या आस तुम्हारी। जानि सकल दुःख हरहु हमारी॥
॥दोहा॥ नित्त नेम कर प्रातः ही, पाठ करौं चालीसा।
तुम मेरी मनोकामना, पूर्ण करो जगदीश॥
मगसर छठि हेमन्त ॠतु, संवत चौसठ जान।
अस्तुति चालीसा शिवहि, पूर्ण कीन कल्याण॥


श्री हनुमान चालीसा

Hanuman।।दोहा।। श्री गुरु चरण सरोज रज, निज मन मुकुर सुधार |
बरनौ रघुवर बिमल जसु , जो दायक फल चारि |
बुद्धिहीन तनु जानि के , सुमिरौ पवन कुमार |
बल बुद्धि विद्या देहु मोहि हरहु कलेश विकार ||
जय हनुमान ज्ञान गुन सागर, जय कपीस तिंहु लोक उजागर |
रामदूत अतुलित बल धामा अंजनि पुत्र पवन सुत नामा ||
महाबीर बिक्रम बजरंगी कुमति निवार सुमति के संगी |
कंचन बरन बिराज सुबेसा, कान्हन कुण्डल कुंचित केसा ||
हाथ ब्रज औ ध्वजा विराजे कान्धे मूंज जनेऊ साजे |
शंकर सुवन केसरी नन्दन तेज प्रताप महा जग बन्दन ||
विद्यावान गुनी अति चातुर राम काज करिबे को आतुर |
प्रभु चरित्र सुनिबे को रसिया रामलखन सीता मन बसिया ||
सूक्ष्म रूप धरि सियंहि दिखावा बिकट रूप धरि लंक जरावा |
भीम रूप धरि असुर संहारे रामचन्द्र के काज सवारे ||
लाये सजीवन लखन जियाये श्री रघुबीर हरषि उर लाये |
रघुपति कीन्हि बहुत बड़ाई तुम मम प्रिय भरत सम भाई ||
सहस बदन तुम्हरो जस गावें अस कहि श्रीपति कण्ठ लगावें |
सनकादिक ब्रह्मादि मुनीसा नारद सारद सहित अहीसा ||
जम कुबेर दिगपाल कहाँ ते कबि कोबिद कहि सके कहाँ ते |
तुम उपकार सुग्रीवहिं कीन्हा राम मिलाय राज पद दीन्हा ||
तुम्हरो मन्त्र विभीषन माना लंकेश्वर भये सब जग जाना |
जुग सहस्र जोजन पर भानु लील्यो ताहि मधुर फल जानु ||
प्रभु मुद्रिका मेलि मुख मांहि जलधि लाँघ गये अचरज नाहिं |
दुर्गम काज जगत के जेते सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते ||
राम दुवारे तुम रखवारे होत न आज्ञा बिनु पैसारे |
सब सुख लहे तुम्हारी सरना तुम रक्षक काहें को डरना ||
आपन तेज सम्हारो आपे तीनों लोक हाँक ते काँपे |
भूत पिशाच निकट नहीं आवें महाबीर जब नाम सुनावें ||
नासे रोग हरे सब पीरा जपत निरंतर हनुमत बीरा |
संकट ते हनुमान छुड़ावें मन क्रम बचन ध्यान जो लावें ||
सब पर राम तपस्वी राजा तिनके काज सकल तुम साजा |
और मनोरथ जो कोई लावे सोई अमित जीवन फल पावे ||
चारों जुग परताप तुम्हारा है परसिद्ध जगत उजियारा |
राम रसायन तुम्हरे पासा सदा रहो रघुपति के दासा ||
तुम्हरे भजन राम को पावें जनम जनम के दुख बिसरावें |
अन्त काल रघुबर पुर जाई जहाँ जन्म हरि भक्त कहाई ||
और देवता चित्त न धरई हनुमत सेई सर्व सुख करई |
संकट कटे मिटे सब पीरा जपत निरन्तर हनुमत बलबीरा ||
जय जय जय हनुमान गोसाईं कृपा करो गुरुदेव की नाईं |
जो सत बार पाठ कर कोई छूटई बन्दि महासुख होई ||
जो यह पाठ पढे हनुमान चालीसा होय सिद्धि साखी गौरीसा |
तुलसीदास सदा हरि चेरा कीजै नाथ हृदय मँह डेरा ||
।।दोहा।। पवन तनय संकट हरन मंगल मूरति रूप |
राम लखन सीता सहित हृदय बसहु सुर भूप ||

Tuesday 19 November 2013

हिन्दू

मुसलमान शुरुआत करें तो उसे "शरारत" कहते हैं |
(गोधरा)
हिन्दू जवाब दे दें तो उसे दंगा कहते हैं | (गुजरात)
जिस देश में ये लगातार होता रहे उसे सेकुलर
इंडिया कहते हैं |
वो करे तो जेहाद.!! और हम करे तो फसाद ..?
ज़ुल्म की पहचान मिटा के रख दें हिन्दू ...
चाहे तो कोहराम मचा के रख दें हिन्दू ..
अभी सूखे पत्तो की तरह बिखरे है हम हिन्दू ..
अगर हो जाये एक तो दुनिया हिला के रख दें
हिन्दू .!!!



Bajrang Dal Vrindavan Workshop
Bajarang Dal Vrindavan Workshop












हिन्दू धर्म किसी व्यक्ति विशेष द्वारा स्थापित किया गया नहीं है। यह पुराने समय से चले आ रहे अलग-अलग मतों और आस्थाओं से मिलकर बना है। समय के साथ-साथ इस धर्म में ऐसे नए विश्वास और मत जुड़ते गए, जो समय की कसौटी पर खरे थे। इसलिए ही हिन्दू धर्म को एक विकासशील धर्म कहा जाता है। हिन्दू धर्म के मूल तत्वों में सत्य, अहिंसा, दया, क्षमा और दान मुख्य हैं और इन सबका विशेष महत्त्व है। इसलिए अपने मन, वचन और कर्म से हिंसा से दूर रहने वाले मनुष्य को हिन्दू कहा गया है। हिन्दू धर्म का इतिहास वेदकाल से भी पहले का माना गया है और वेदों की रचना 4500 ई।पू। शुरू हुई। हिन्दू इतिहास ग्रंथ महाभारत और पुराणों में मनु (जिसे धरती का पहला मानव कहा गया है) का उल्लेख किया गया है। पुराणों के अनुसार हिन्दू धर्म सृष्टि के साथ ही पैदा हुआ। पुराना और विशाल होने के चलते इसे ‘सनातन धर्म’ के नाम से भी जाना जाता है।

हिन्दू समाज गायत्री मंत्र को ईश्वर की आराधना के लिए सबसे बड़ा मंत्र मानता है जो इस प्रकार है- ॐ भूर्भुव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात् । (भावानुवाद) ओम् ईश अनादि अनंत हरे । जीवन का आधार स्वयंभू सबमें प्राण भरे । जिसका ध्यान दुखों को हरता दुख से स्वयं परे । विविध रूप जग में व्यापक प्रभु धारण सकल करे । जो उत्पन्न जगत को करके सब ऐश्वर्य भरे । शुद्ध स्वरूप ब्रह्म अविनाशी का मन वरण करे । दिव्य गुणों से आपूरित जो सुख का सृजन करे । वह जगदीश्वर बुद्धि हमारी प्रेरित सुपथ करे ।

हिन्दू

मुसलमान शुरुआत करें तो उसे "शरारत" कहते हैं |
(गोधरा)
हिन्दू जवाब दे दें तो उसे दंगा कहते हैं | (गुजरात)
जिस देश में ये लगातार होता रहे उसे सेकुलर
इंडिया कहते हैं |
वो करे तो जेहाद.!! और हम करे तो फसाद ..?
ज़ुल्म की पहचान मिटा के रख दें हिन्दू ...
चाहे तो कोहराम मचा के रख दें हिन्दू ..
अभी सूखे पत्तो की तरह बिखरे है हम हिन्दू ..
अगर हो जाये एक तो दुनिया हिला के रख दें
हिन्दू .!!!


करते जो देश की रक्षा हैं, उनको शत नमन हमारा है।
हे वीर देश के वीर सपूत, दुश्मन नेँ हमेँ ललकारा है,
दिखा दो इन कुत्तो को ये हिन्दुस्तान हमारा है। 

Bajrang Dal Vrindavan Workshop
Bajarang Dal Vrindavan Workshop












हिन्दू धर्म किसी व्यक्ति विशेष द्वारा स्थापित किया गया नहीं है। यह पुराने समय से चले आ रहे अलग-अलग मतों और आस्थाओं से मिलकर बना है। समय के साथ-साथ इस धर्म में ऐसे नए विश्वास और मत जुड़ते गए, जो समय की कसौटी पर खरे थे। इसलिए ही हिन्दू धर्म को एक विकासशील धर्म कहा जाता है। हिन्दू धर्म के मूल तत्वों में सत्य, अहिंसा, दया, क्षमा और दान मुख्य हैं और इन सबका विशेष महत्त्व है। इसलिए अपने मन, वचन और कर्म से हिंसा से दूर रहने वाले मनुष्य को हिन्दू कहा गया है। हिन्दू धर्म का इतिहास वेदकाल से भी पहले का माना गया है और वेदों की रचना 4500 ई।पू। शुरू हुई। हिन्दू इतिहास ग्रंथ महाभारत और पुराणों में मनु (जिसे धरती का पहला मानव कहा गया है) का उल्लेख किया गया है। पुराणों के अनुसार हिन्दू धर्म सृष्टि के साथ ही पैदा हुआ। पुराना और विशाल होने के चलते इसे ‘सनातन धर्म’ के नाम से भी जाना जाता है।

Monday 11 November 2013

कश्मीर तो होगा लेकिन पाकिस्तान नहीं होगा

PHOTOS

PREVIOUSNEXT





कश्मीर तो होगा लेकिन पाकिस्तान नहीं होगा

हम डरते नहीं एटम बम्ब, विस्फोटक जलपोतो से
हम डरते है ताशकंद और शिमला जैसे समझोतों से
सियार भेडिए से डर सकती सिंहो की औलाद नहीं
भरत वंश के इस पानी की है तुमको पहचान नहीं
भीख में लेकर एटम बम्ब को तुम किस बात पे फूल गए
६५, ७१ और ९९ के युधो को शायद तुम भूल गए
तुम याद करो खेतरपाल ने पेटन टैंक जला डाला
गुरु गोबिंद के बाज शेखो ने अमरीकी जेट उड़ा डाला
तुम याद करो गाजी का बेडा एक झटके में ही डूबा दिया
ढाका के जनरल नियाजी को दुद्ध छटी को पिला दिया
तुम याद करो उन ९०००० बंदी पाक जवानो को
तुम याद करो शिमला समझोता और भारत के एहसानों को
पाकिस्तान ये कान खोलकर सुन ले
की अबके जंग छिड़ी तो सुन ले
नमो निशान नहीं होगा
कश्मीर तो होगा लेकिन पाकिस्तान नहीं होगा

लाल कर दिया तुमने लहू से श्रीनगर की घाटी को
किस गफलत में छेड़ रहे तुम सोई हल्दी घाटी को
जहर पिला कर मजहब का इन कश्मीरी परवानो को
भय और लालच दिखला कर भेज रहे तुम नादानों को
खुले पर्शिक्षण है खुले शस्त्र है, खुली हुई नादानी है
सारी दुनिया जान चुकी ये हरकत पाकिस्तानी है
बहुत हो चुकी मक्कारी, बस बहुत हो चूका हस्ताक्षेप
समझा दो उनका वरना भभक उठे गा पूरा देश
हिन्दू अगर हो गया खड़ा तो त्राहि त्राहि मच जाएगी
पाकिस्तान के हर कोने में महाप्रलय आजायेगी
क्या होगा अंजाम तुम्हे इसका अनुमान नहीं होगा
कश्मीर तो होगा लेकिन पाकिस्तान नहीं होगा

ये मिसाइल ये एटम बम्ब पर हिम्मत कोन दिखायगा
इन्हें चलाने जन्नत से क्या बाप तुम्हारा आएगा
अबकी चिंता मत कर चहरे का खोल बदल देंगे
इतिहास की क्या हस्ती है सारा भूगोल बदल देंगे
धारा हर मोड़ बदल कर लाहौर से निकलेगी गंगा
इस्लामाबाद की छाती पर लहराएगा तिरंगा
रावलपिंडी और करांची तक सब गारत हो जाएगा
सिन्धु नदी के आर पार सब भारत हो जाएगा
फिर सदियों सदियों तक जिन्नाह जैसा शेतान नहीं होगा
कश्मीर तो होगा लेकिन पाकिस्तान नहीं होगा

हिन्दू-स्थान ने ली अब एक नई अंगड़ाई है
भारत माँ के चरणों में ये सोगंध हमने खायी है
आज नहीं तो कल हम अखंड भारत बनायेंगे
सिन्धु को फिर दुबारा गंगा से मिलाएँगे
बंग भंग हुआ था, पाप एक इस धरती पर
दुर्गा की भूमि को पुनः आजाद कराएँगे
खैबर पास और हिन्दुकुश भारत की सीमा होगी
चंहु ओर सनातन और केसरिये की जय जय कर होगी
ये स्वपन एक दिन जरुर साकार होगा
पर उस दिन कश्मीर तो होगा लेकिन पाकिस्तान नहीं होगा

। । भारत माता की जय। ।
। । अखंड भारत की जय। ।

ABOUT

  Concerned at the deteriorating
 security situation in the country due to
increased Islamic terrorism, Bajrang Dal
naturally wanted to contribute
 in correcting this situation. An
 Akhil Bharteeya Work-Shop 
was organised at Vrindavan, U.
P. in the month of March 2000.
Many learned people and experts
came there to guide the Bajrang Dal Karyakartas.
 Some very useful suggestions to increase the public involvement in giving information to the concerned Government Agencies were given. As most of the time the Islamic terrorist organisations are seen to be targeting general innocent people gathered at public places, certain ways were suggested. It was decided that Bajrang Dal should constitute public security committees at places like Railway Stations, Bus Stands, markets, schools, colleges, famous Temples and hotels where people gather naturally. As has been indicated in many newspaper reports, before an attack the Islamic terrorist organisations always send their terrorists to these places to gather information and plan the attack. Local supporters of these terrorists help them do these things. The locally constituted public security committees will keep watch at such vulnerable places for such suspicious movements. And then they will be reported to the Government Agencies. It is thought that such a system of advance information from the patriotic people of the society will help in preventing many future tragedies and loss of innocent human life and property.
Bajarang Dal Samyojak Sammelan :2003
An Akhil Bharatiya Sammelan of Bajarang Dal District Conveners was held at Nagpur on 24-29 December 2003. All the provinces in the country had their representation in the Sammelan. A total of 693 karyakartas attended the Sammelan. From over 385 Districts, Dist level Karyakartas had arrived for the Sammelan. Mainly Gau-Raksha, expansion of the organisation, training of the Karyakartas at various level were the issues that were taken up for discussion. An Akhil Bharateeya Sampark program was given to meet the youths to acquaint them of Bajrang Dal activities. In this program 13 Lakhs new youths joined Bajrang Dal all over Bharat.
Bajrang Dal and Other Religions
Now, Bajrang Dal has its units in all the states in India. More than 5 Lakh active workers of Bajrang Dal are devoted to the service of Mother India and Hindu Dharma. Their motto is “Seva, Suraksha, Sanskar” (Service, Security, and Embellishment). Bajrang Dal has proved as a security ring of Hindu Society. Whenever there is an attack on Hindu Society, Faith and Religion, the workers of Bajrang Dal come forward for their rescue. Hindu Society and its faith are being kicked and insulted by various forces for the last fourteen hundred years. Demolitions of more than 3,000 temples, fraudulent or forceful conversion of crores of Hindus were the main tactics of these forces. Bajrang Dal endeavors to put up resistance by democratic means against these forces. It is however observed that of late the anti-Hindu forces are increasingly getting involved in a hate campaign against Bajrang Dal to malign its image. Bajrang Dal is not against any religion. It acknowledges respecting the faith of other people, but expects and asserts for similar respect of the Hindu Sentiments. As a Hindu, Bajrang Dal believes in validity of All Religions and Respect for all human beings, irrespective of caste, colour, and religion (Aatmasvat Sarva Bhuteshu). For this purpose Bajrang Dal has undertaken various public-awakening campaigns. In any case, it does not believe in violence, and any unlawful activity.
Cow Protection Agitation
Hindus respect cow as their sacred mother. But some people in Bharat, unfortunately, claim slaughter of cow as a part of their religious rituals without caring for the sentiments of their Hindu brethren, rather to hurt their feelings. Most of the states in India have laws prohibiting cow slaughter and Supreme Court too has declared that cow slaughter can not be the religious right of any religion. Even then this crime is freely committed simply to hurt Hindu feelings. Bajarang Dal saved more than 1,50,000 cows in the year 1996-97. Thus Bajarangis are in fact trying to help respective State Governments in the implementation of their Cow Protection Laws, as awakened citizens of democratic Bharat. Bajarang Dal strongly opposes those who violate the laws of land by slaughtering cow.All over the country, every year now Bajarang Dal saves more than 1,50,000 Gau Vansha.
Amarnath Pilgrimage
Baba Amarnath Yatra at 14000 feet in the Himalayas (2)
Baba Amarnath Yatra at 14000 feet in the Himalayas
Our ancient pilgrimage “Amar Nath Yatra” was on the verge of closure because of threatening from Kashmiri Islamic Jihad terrorist. Hindu pilgrims were attacked many times. In 1995, only 400 odd pilgrims went for the Yatra. There was a fear that due to Islamic terrorism the yatra may stop. But no one was daring to speak against those militants. In this situation, in 1996, Bajarang Dal made a call to all the youth in the country to come for the Yatra. More than 2,50,000 pilgrims including over 75,000 Bajarang Dal workers reached Jammu for this Yatra! The Govt had to make special arrangement for this Yatra and the militants were pushed back. Our endeavors revived the prestige of our Holy Amar Nath pilgrimage, and as courageous Citizens of Bharat the Bajarangis challenged the Islamic Terrorism. Yearly, the number of pilgrims going to the Yatra has increased to over 8 lakhs now!
Budha Amarnath Yatra
In year 2005, it was decided to increase the activity in Jammu -Kashmir state. Mainly looking at the difficulties Hindus were facing in the Northwest border area of Bharat in the Jammu Division, it was decided to encourage a Yatra that was going on there for a long time. Bajarang Dal gave a call to its karyakartas to come join this Budha Amarnath yatra that was near the district place of Poonch in the northwest corner of Bharat, just about 2 kms away from the border. Bajarang Dal karyakartas (workers) started coming in thousands of numbers for the yatra which would pass through Rajoury, Sunderbani and Poonch area, which are some of the most sensitive areas as far as the Islamic terrorist activity & infiltration across the border are concerned. In first year, there were 3 attacks on the Budha Amarnath Yatra. The Army did a splendid job of tackling the terrorists. This new yatra electrified the Hindus staying in this area. It also started benefiting them financially. Since then more and more people are coming for this Yatra. In Poonch district , only 7% Hindus remain now. This Yatra has increased their resolve to stay there and also the yatra has united them more. Last year in 2007, over one lakh pilgrims went for the yatra in this remote, endangered corner of Bharat!
Bajrang Dal and Service to Down Trodden
Bajarang Dal has mobilized thousands of youth of the country for social service activities for the benefit of our Scheduled Tribes and Schedule Castes brethren. We have enthused idealism in the youth of the country to devote their life in the service of the down trodden. Bajarang Dal has been launching character building campaign too. Hundreds of young men are devoting their life as whole-timers for the service of down trodden. In the field of social service, Bajarang Dal workers are also running various free coaching centers and Sanskar Kendras. Bajarang Dal also helps the organizers of several social and religious functions by providing selfless workers to take the responsibility of arrangement of their functions. Vocational Training centers, anti-drugs & anti- drinking campaigns, medical camps, blood donation camps are run by Bajarang Dal.
‘Christians cannot face Islamic anger. They consider Hindus a soft target’ – Amberish K Diwanji
The Rediff Interview/ Dr Surendra Jain
Dr Surendra Jain
Dr Surendra Jain was the all-India convener of the Bajrang Dal, the militant Hindu outfit that is closely linked to the Vishwa Hindu Parishad and which stands accused of being behind the murder of Graham Stuart Stains. The Australia-born missionary, who worked with leprosy patients in Orissa, was burnt alive in his jeep, along with his two children aged 10 and six. The Bajrang Dal chief stoutly denies the involvement of his organisation or any of its members in the murder of Stains, or in any of the recent incidents of violence against Christians.
Excerpts from an interview with Amberish K Diwanji.
Your organisation is linked to the Stains murder. How do you react?George Fernandes and other Cabinet members visited Keonjhar (the district in Orissa, where the missionary was murdered) to investigate the matter. Their report, released yesterday, categorically stated that no Hindu organisation was involved. The prime accused, Dara Singh, is closely associated with Jaidev Jena, Orissa minister for mass education from the Congress party. Dara Singh too has been associated with the Congress for the past 10 years. The Bajrang Dal has no organisational set-up in Keonjhar. From the day of the murder, we have been demanding that some high authorities should investigate the unfortunate incident and that the maximum punishment must be meted out to the culprits. We consider the unfortunate incident a blot on humanity. The Bajrang Dal does not believe in violence. If we did, many would have been killed, but we have never asked our people to kill anyone.
Are you saying you are totally peaceful?
The Bajrang Dal is a mass organisation and a mass organisation cannot depend on the policy of killing. Even when Mulayam Singh Yadav killed so many kar sevaks on November 2, 1990, during the shilanyas puja, we never sought revenge. The Bajrang Dal is assertive, not militant. We raise movement to create public opinion. If your are as innocent as you claim, why is your outfit’s name involved? Unfortunately, the media and certain pseudo-secular parties have put the Bajrang Dal in the dock. There is no evidence that the Bajrang Dal or any of its allies are involved in the incident and we demand that those who accused us should apologise to us. In all these accusations, right from the Jhabua nuns rape case, there has been false propaganda against us. And yet, in all these incidents, it was later established that neither the Bajrang Dal nor its allies were involved. We have had no hand in any such crimes. For instance, in the Jhabua case, those arrested for the rape are Christians who are close to a Congress leader. No one was linked to the Bajrang Dal. Similarly, in Gujarat, the first reaction of the media and the pseudo-secular parties was to blame the Bajrang Dal. No one tried to verify the facts. It is the rule of justice that before one makes an accusation, one should have at least a prima facie case. Yet, this rule was never applied to us. And, in Orissa, the first reaction of the missionaries and others was that Hindu fundamentalist organisations were behind the unfortunate incident.
Yet there must be a good reason for your outfit to always be the primary suspect?
I feel there are two reasons for this. The first is to defame the Bharatiya Janata Party and to destabilise the BJP-led coalition government. This has gone to a ridiculous extent. For instance, when the Ranvir Sena killed some villagers, the first reaction of everyone was that those behind the incidents of Gujarat and Orissa must be behind the killings. Laloo Yadav even demanded the BJP’s resignation! I think there are attempts to separate the BJP and its allies. Even the US too is against the BJP ever since the Pokhran nuclear tests. The US wants to destabilise the central government so that a more pliable government comes to power. The second reason is that there is an international conspiracy behind defaming the Hindu parties. ‘
What international conspiracy? Any proof of this so-called conspiracy?
I have no proof at present but I have seen the documents that I am about to mention. In November 1995, there was a meeting in Colorado Sprints, USA, where Christian leaders from 77 countries met to chalk out a programme to evangelise the whole world. The project was named ‘Joshua 2000′. At the meeting, the leaders drew up a list of countries where they felt that their activities needed more effort. And unluckily, India was on the top of the list. The links are thus very clear as far as India is concerned. Then a circular was issued to the missionaries, called the ‘Mission Mandate’ (I could not get a copy of the circular but I have seen it) where it was written that 900,000 churches must be built in India by 2001. India has only 500,000 villages. Also, where will the Christians get the money to build these 900,000 churches? Most of the Christians in India are poor, usually scheduled caste and tribe people. Obviously they will get the money from their foreign masters.
You say that none of your people are involved in any of the recent incidents. Then what explains the violence, the persistent reports of the Bajrang Dal’s involvement?
Bajarang Dal completes 25 years!!
Shri Ram Janmabhumi agitation gave the Hindu society an organization like Bajarang Dal which was dedicated to the cause of Hindutva. From 8th October, 2008 Bajarang Dal will celebrate its 25th year of formation. As part of the celebrations a massive inauguration programme will be organized in Ayodhya in the month of October, 2008. Starting from this, a massive expansion programme in terms enrolment drive of sympathizers ( minimum of 25 lakh sympathizers) as well as appointments of Bajarang Dal Samyojakas will be taken up in lakhs of villages. From January to April 2009, province wise big conferences will be organized all over Bharat. In the months of May and June 2009, training camps will be organized in all the provinces of Bharat in which thousands of chosen workers will take part. In the months of September- October 2009, Bajarang Dal will take up a massive public awakening programme in all the 938 districts of Bharat to acquaint Hindus with the issues of Islamic terrorism, infiltration by Bangladeshi Muslims and religious conversion of Hindus by the Christian Church. In the month of December, 2009, district wise training camps in allthe 938 districts will be organized.